मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र की पंदनिया पंचायत के द्वार पहाड़ी गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक सवार बाल-बाल बच गया. हालांकि उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौका पाकर फरार होने में सफल रहा. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर तेज गति और लापरवाही से चलाया जा रहा था. इसके कारण यह दुर्घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये और मामले की जानकारी थाना पुलिस को दिया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तरह अंकुश लगाया जा सके. हाइलार्ट्स : मारगोमुंडा की पंदनिया पंचायत के द्वार पहाड़ी गांव के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

