11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 48953 मामलों का हुआ निष्पादन

मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजन

मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय आपराधिक मामले, चेक अनावरण, बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अर्जन व बिजली बिल आदि अन्य दिवानी मामले व सुलह योग्य मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में 48 हजार 953 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें बैंक का 227, जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत में एक, एसीजीएम के न्यायलय में 179, अनुमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 232, न्यायिक दंडाधिकरी के न्यायालय में 222 मामलों का निष्पादन सुलह समझौता के तहत किया गया. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 48 हजार 102 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें दो करोड़ 87 लाख 29 हजार 775 रुपये जुर्माना वसुला गया. इसमें 2 हजार 206 लंबित मामलों को 6 लाख 66 हजार 300 रुपये जुर्माना किया गया है. इसके अलावा एनआई एक्ट, उत्पाद विभाग, रेवन्यू व सिविल मुकदमा निष्पादन कर लाखों की राजस्व की वसूली किया गया. सभी मामलों का निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर कुल छह बैंच बनाया गया था. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार दुबे, एसीजेएम मिस पूजा, रेलवे मजिस्ट्रेट जूलियन आनंद टोप्पो, सुचिता निधि तिग्गा एसडीजेएम, न्यायिक मजिस्ट्रेट पी तिर्की, एसडीओ राजीव कुमार समेत अधिवक्ता प्रमोद कुमार वर्मा, विनोद कुमार सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, कौशल किशोर दुबे, संजय कुमार सिंह, प्रणय कुमार सिन्हा, समरेश कुमार, सरिता कुमारी आदि पैनेल कोर्ट की अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel