मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में शनिवार को ग्राम सभा फेडरेशन झारखंड का प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम सभा फेडरेशन के क्षेत्र में सूखा से मुक्ति पाने के लिए समुचित सिंचाई प्रकल्प मसलन प्रत्येक गांव में तालाब का जीर्णोद्धार और उचित जगह पर सिंचाई के लिए बड़े व्यास का कुआं का निर्माण किया जाये. इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से जल परियोजना जल्द समर्पित किया जायेगा. क्षेत्र की जोरिया का कैचमेंट ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाये और उसमें चेक डैम और लिफ्ट लगाया जाये. गांव में वाटर शेड को ध्यान में रखकर वाटर शेड की योजना को प्राथमिकता दिया जाये. खेतों के निचले हिस्से में समुचित स्थान पर डोभा बनाया जाये. प्रत्येक जोरिया में समुचित स्थान देखकर चेक डैम बनाया जाये और उसके किनारे 20 फीट ब्यास वाला कुआं बनाकर सोलर लिफ्ट लगाया जाये. ताकि हर किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने विभागीय अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया कि ग्राम सभा के माध्यम से जोरिया में चेकडैम, सोलर लिफ्ट के साथ बीस फीट व्यास के कुआं का प्रावधान किया जाये. ताकि हर खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को गांव-गांव से सिंचाई परियोजना तैयार कर देने को कहा. कहा कि लालपुर के जोरिया पर बने लिफ्ट और कुआं के मॉडल पर राज्य में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बताते चले कि ग्राम सभा फेडरेशन झारखंड 16 जिलों में पहले 750 ग्राम सभाओं का फेडरेशन है. इसका उद्देश्य ग्राम सभाओं को सशक्त करना और संबंधित गांव की समस्याओं को हल करने में अपनी भूमिका निभाते हुए समता और न्याय पर आधारित राज्य बनाने की ठोस पहल करना है. मौके पर समाजकर्मी घनश्याम, ग्राम सभा फेडरेशन की संयोजिका ऐनी टुडू, ग्राम सभा फेडरेशन सिसई गुमला की संयोजक मालती कुमारी, ग्राम सभा फेडरेशन सदस्य साहिबगंज अन्ना सोरेन, सागोरी हेंब्रम, पूर्णिमा बिरूली, आनंद मरांडी,जेलो टुडू, अबरार ताबिन्दा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

