सारवां. प्रखंड सभागार में 15 अगस्त को लेकर बुधवार को प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालय, स्कूलों में झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया. इस दौरान सारवां थाना परिसर में सुबह 9:00 बजे, राजस्व कचहरी में 9:15 बजे, प्रखंड परिसर अवस्थित स्वतंत्रता सेनानी बालेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण 9:25 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रखंड परिसर में 9:30 बजे और प्रखंड मुख्यालय में 9:40 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:50 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 9:55 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, थाना प्रभारी कौशल कुमार, बीडीएम प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

