सारठ. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे फाइलेरियारोधी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की प्रगति जांचने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय टीम सीएचसी पहुंची. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप सचिव आइएएस जी ए रघुवंशी, निजी सचिव आरएस मीणा ने गांवों में भ्रमण किया. साथ ही सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों से एमडीए 25 कार्यक्रम को लेकर जानकारी ली. वहीं, टीम सीएचसी से मुरचुरा एवं आराजोरी गांव पहुंचे जिन घरों के लोगो ने दवा खाने से मना कर दिया है वैसे लोगो को फाइलेरिया बीमारी की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें दवा खाने के फायदे की जानकारी देते दवा खिलाया गया. टीम द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पहले 25 फरवरी तक कार्यक्रम निर्धारित था, जिसे पांच मार्च तक विस्तारित कर दिया गया, ताकि शत प्रतिशत ग्रामीण दवा का सेवन कर लें. टीम में मुख्य रूप से पीसीआई प्रोग्राम के रामपाल सिंह, जिला वीवीडी पदाधिकारी अजय यादव, राज्य वीवीडी सलाहकार विनय कुमार, एम आर शाहबाज, डब्ल्यूएचओ के डॉ अभिषेक, राज्य कार्यक्रम निदेशक अविनाश कात्यायन, पीरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि संजय गुप्ता, जिला प्रतिनिधि विजय पांडेय, पिंटू तिवारी, विकास चौहान, सारठ सीएचसी के एमटीएस अनिकेत तिवारी, सरोज सिंह, अवधेश कुमार यादव, हेमंत कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. —————————– एमडीए के मूल्यांकन को लेकर केंद्रीय टीम पहुंची सारठ सीएचसी, स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीणों से ली जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है