मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के गंजोबारी के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की पहचान गंजोबारी निवासी सहादत अंसारी के रूप में हुआ है. बताया जाता है कि वह रांगासिरसा से गांव की ओर जा रहा था. इसी समय मुख्य सड़क पर बाइक से गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाथरोल पुलिस को दिया. पाथरोल पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अपने वाहन में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर पहुंचाया. जहां उसका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. बताया जाता है कि युवक बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके कारण गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

