सारवां. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दरअसल, सारवां-तीरनगर मुख्य मार्ग के कलहोड़ मोड़ के पास तीरनगर की ओर से कार्य कर आ रहे बनियादी निवासी लक्ष्मण कुमार (22) की मोटरसाइकिल में पीछे से आ रही बाइक ने धक्का मार दिया. इसके कारण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, सारवां-मधुपुर मार्ग पर नावाडीह अजय नदी पुल के पास साइकिल से जा रहे जो सागर पुजहर (17) सदानंदडीह को बाइक ने धक्का मार दी. इसके कारण साइकिल सवार युवक व लपरीटांड़ के बाइक चालक गुलाब शेख (22) घायल हो गये. जबकि सारवां-मधुपुर मुख्य मार्ग के बधनी दुर्गा मंदिर के पास मोटरसाइकिल का ब्रेक फेल हो जाने से संतुलन बिगड़ जाने से सोनारायठाढ़ी के महापुर निवासी पांचू ठाकुर (34) गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि पांचू देवीपुर के झूमरबाद से अपना घर महापुर जा रहा था. वहीं, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक इलाज कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

