12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सदर अस्पताल में पहली बार सी-आर्म मशीन से फीमर का हुआ सफल ऑपरेशन

सदर अस्पताल में आधुनिक सी-आर्म मशीन से पहली बार फीमर का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमरीश ठाकुर ने अपनी टीम के साथ यह ऑपरेशन किया.

संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल में आधुनिक सी-आर्म मशीन स्थापित होने के बाद पहली बार जांघ की हड्डी (फीमर) का सफल ऑपरेशन किया गया. यह जटिल सर्जरी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमरीश ठाकुर ने अपने चिकित्सकीय टीम के साथ किया. सी-आर्म मशीन की मदद से ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित, सटीक और सफल रहा, जिससे मरीज को बड़ी राहत मिली है. अब जटिल हड्डी के ऑपरेशन के लिए मरीजों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा. डॉ अमरीश ठाकुर ने बताया कि मरीज टूना पंजीयरा, जसीडीह थाना क्षेत्र के खंडहरा गांव का निवासी है. दो दिन पहले एक दुर्घटना में उसके बाएं पैर की जांघ की हड्डी टूट गयी थी. स्थिति गंभीर होने के बावजूद सी-आर्म मशीन की सहायता से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. अब मरीज की हालत स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता से इलाज की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है. सी-आर्म मशीन के माध्यम से अब हड्डी समेत अन्य जटिल से जटिल ऑपरेशन संभव हो सकेंगे, जिससे जिले के मरीजों को बाहर रेफर होने से राहत मिलेगी. वहीं डीएस डॉ सुषमा बर्मा ने इसे सदर अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बतायी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम और स्टाफ के बेहतर समन्वय से यह सफलता मिली है. आने वाले दिनों में मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel