सारठ बाजार. थाना क्षेत्र की आराजोरी पंचायत अंतर्गत तुलसीडाबर गांव में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार नकद और करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर दुकान के मालिक सातो पोद्दार ने थाने में आवेदन देकर चोर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि शनिवार की सुबह को दुकान खोलने आये तो देखे की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ और दुकान में रखा स्टेशनरी सामान, कॉस्मेटिक सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत 20 हजार नकद गायब है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. वहीं, पीड़ित ने लिखित शिकायत देकर कुछ दिन पूर्व दो लोगों के द्वारा दुकान में विवाद कर चोरी कराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. हाइलार्ट्स : सारठ थाना के तुलसीडाबर गांव में स्टेशनरी दुकान को बनाया निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

