सारवां. झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तीन सदस्यीय टीम शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, रुचि कुजूर, अनूप लकड़ा के साथ डीएसडब्ल्यू रंजना कुमारी, डीसीपीओ मीरा कुमारी ने बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया. वहीं, टीम ने बगेचा आंगनबाड़ी केंद्र में जांच की गयी और बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के साथ स्वच्छता और अन्य जानकारी केंद्र की सेविका से लिया. इस क्रम में टीम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंची. साथ ही किचन रूम में भोजन की गुणवत्ता के अलावा बाथरूम की साफ-सफाई, आवासीय हॉस्टल के बेड की साफ-सफाई, छात्राओं को मेन्यू चार्ट के अनुसार उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन के साथ उनलोगों द्वारा स्कूल परिसर व अन्य कमरों का मुआयना किया गया. इस दौरान उनलोगों द्वारा छात्राओं से भी मिल कर जानकारी ली गयी. इस क्रम में टीम पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के घर कुशमाहा गांव पहुंचे. इस अवसर पर उनलोगों द्वारा बादल की मां आशा देवी से मिले एवं उनका हाल-चाल पूछा. सदस्यों ने पूर्व कृषि मंत्री और उनके भाई विक्रम पत्रलेख से मिलकर उन्हें सांत्वना दी गयी. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीइइओ अमिताभ झा, बीएओ विजय कुमार देव, बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी बेंजा उरांव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, एलएस स्नेह लता कुमारी आदि मौजूद थे. ———- बाल अधिकार संरक्षण राज्यस्तरीय टीम ने की आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण स्कूलों में साफ सफाई पर दें विशेष ध्यान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है