10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रहबाद ने मसनजोरा की टीम को 11 रनों से हराया

देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद मैदान में स्पोर्ट्स इवेंट

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद मैदान में बुधवार को आदर्श लक्ष्य ट्रॉफी का पंचायत स्तरीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सह मैच का भव्य आयोजन देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की ओर से सफलतापूर्वक किया गया. इस अवसर पर खेल प्रेमियों व ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रतियोगिता सह मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि व देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा किया गया. आयोजन समिति की ओर से आयोजक अमन झा व सह आयोजक पवन यादव ने माला पहनाकर और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर आदर्श लक्ष्य ने कहा कि पंचायत व प्रखंड स्तर पर इस प्रकार की स्पर्धाएं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आगे लाने व खेल को बढ़ावा देने में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होती हैं. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के महासचिव संजीव कुमार झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खो-खो संघ के सचिव श्री कौशल कुमार सिंह शामिल हुए. दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की इस पहल की सराहना की. विदित हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें शामिल थी. वहीं, फाइनल मुकाबला रहबाद और मसनजोरा के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक खेल के बाद रहबाद की टीम ने 11 रन से विजेता बनी. मैच के उपरांत मुख्य अतिथि आदर्श लक्ष्य ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. हाइलार्ट्स : देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद मैदान में स्पोर्ट्स इवेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel