सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने बुधवार को पंचायत सेवक व पंचायत सहायक संग एक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में लाभुकों को दिए गए पीएम आवास, अबुआ आवास, आंबेडकर आवास निर्माण कार्य के साथ क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कर्मियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं, बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा आवास निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं सुनी जायेगी. समन्वय बनाकर अधूरे पड़े आवास को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही प्रत्येक दिन आवास का अपडेट दें. मौके पर कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, शालिनी कुमारी, दिलीप यादव, प्रदीप राय, पंचायत सहायक विकास सिंह, मंटू सिंह, दिवाकर वर्मा, चंदन पासवान, सरलू हाजरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

