सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के फुलचुवां गांव से शनिवार को सारठ पुलिस ने कार (जेएच15 एएच 0051) को जांच के लिए थाना लायी. बताया गया कि 24.11.2025 को शुभम कुमार बर्मा ने देवघर टाउन थाना में कार मालिक पर लाखों की ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित ने विक्रम कुमार व प्रीति कुमारी के विरुद्ध लाखों की ठगी करने व कार को किराये में लेने और दो वर्ष तक किराया नहीं देने और कार को वापस नहीं आरोप लगाया है, जिसके तहत देवघर टाउन थाना में कांड संख्या 530 /25 मामला दर्ज कराया है. शुभम बर्मा ने उक्त आरोपितों के विरुद्ध छल-कपट कर कार हड़पने और वाहन वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इधर, सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह ने कहा कि कार को फुलचुवां गांव से जांच को लेकर सारठ थाना लाया है. कार को थाना में सुरक्षित रखा गया है. साथ ही उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता को सूचित किया गया है. हाइलाट्स : सारठ पुलिस ने फुलचुवां गांव में की कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

