16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सारठ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच की

सारठ पुलिस ने अजय नदीं पुल के पास सारठ- मधुपुर मार्ग पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. वहीं पुलिस टीम ने इलाके के विभिन्न बैंकों में भी सुरक्षा का जायजा लिया.

सारठ बाजार . सोमवार को सारठ पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग के अजय नदी पुल के पास अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. पुलिस की टीम ने दो पहिया ओर चार पहिया समेत यात्री बसों को रोककर भी जांच की. इस दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की व बैग, चार पहिया वाहन की डिक्की में सामान को खोलकर जांच की. इस दौरान मधुपुर की ओर से आ रही यात्री बस, ऑटो समेत अन्य वाहनों को रोककर यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस टीम ने सारठ के एसबीआइ बैंक, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉ -ऑपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, कैनरा बैंक शाखा सबैजोर का निरीक्षण कर बैंक की सुरक्षा को लेकर बैंको में लगे सीसीटीवी, साइरन आदि का भी अवलोकन करते हुए शाखा प्रबंधक से बैंक की सुरक्षा की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिये. बैंक परिसर में अनजान व्यक्ति या किसी प्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों का आभास होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही. वहीं बैंकों में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों, चौकीदारों को भी सतर्क रहते हुए बैंक आने जाने वाले लोगों ओर बिना वजह के बैंक के आसपास घूमने वाले पर लोगों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. पुलिस ने लोगों से सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel