सारठ बाजार . सोमवार को सारठ पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग के अजय नदी पुल के पास अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. पुलिस की टीम ने दो पहिया ओर चार पहिया समेत यात्री बसों को रोककर भी जांच की. इस दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की व बैग, चार पहिया वाहन की डिक्की में सामान को खोलकर जांच की. इस दौरान मधुपुर की ओर से आ रही यात्री बस, ऑटो समेत अन्य वाहनों को रोककर यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल की. वहीं पुलिस टीम ने सारठ के एसबीआइ बैंक, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉ -ऑपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, कैनरा बैंक शाखा सबैजोर का निरीक्षण कर बैंक की सुरक्षा को लेकर बैंको में लगे सीसीटीवी, साइरन आदि का भी अवलोकन करते हुए शाखा प्रबंधक से बैंक की सुरक्षा की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिये. बैंक परिसर में अनजान व्यक्ति या किसी प्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों का आभास होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही. वहीं बैंकों में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों, चौकीदारों को भी सतर्क रहते हुए बैंक आने जाने वाले लोगों ओर बिना वजह के बैंक के आसपास घूमने वाले पर लोगों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. पुलिस ने लोगों से सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

