सारठ. विस क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा-वेलबरना वाया कपसा सड़क जीर्णोद्धार का शिलान्यास रविवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने किया. बताया गया कि बोड़वा से बेलबरना भाया कपसा पिंडारी तक होने वाले सड़क मरम्मतीकरण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 1 करोड़ 50 लाख की लागत से स्वीकृति दी गयी है, जिसकी लंबाई 2.74 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. वहीं, विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि सड़क मरम्मती का कार्य होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. कहा कि उक्त सड़क काफी जर्जर हो गयी थी, जिससे ग्रामीणों की आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी. खासकर बरसात में वाहनों से लेकर पैदल चलने में लोगों को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री से सड़क मरम्मत करने का आग्रह किया था. उनकी अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क का मजबूतीकरण की स्वीकृति दी गयी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही विधानसभा के अन्य कई जर्जर सड़कों का भी मरम्मती किया जायेगा. इस दौरान विधायक ने बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण किया. मौके पर झामुमो के संसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, मुखिया सीमा बेगम, आरइओ के सहायक अभियंता गौतम कुमार, अनुज कुमार, कनीय अभियंता राजीव कुमार, ग्रामीण काउद अंसारी, शालिग्राम मंडल, सलाउद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, तकरीर अंसारी, इकराम अंसारी, जियाफ्त अंसारी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सारठ में जल्द ही एक दर्जन से अधिक सड़कों का होगा जीर्णोद्धार और सड़कों का होगा निर्माण : चुन्ना सारठ विधायक ने किया शिलान्यास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

