19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पलमा पंचायत की विभिन्न योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण, लाभुकों से की बात राशि खर्च करने का दिया निर्देश

बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड की पलमा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. बीडीओ ने लाभुकों से बात की. वहीं रोजगार सेवक को कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

सारठ. बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड की पलमा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. पंचायत के दिग्घी गांवों में अबुआ आवास योजना के लाभुक ममता देवी समेत कई लाभुकों के आवास का निरीक्षण कर पूछताछ की. लाभुक ने बताया कि राशि नही मिल पाने के कारण आवास पूर्ण नही कर पा रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि जल्द आवास पूर्ण करें. कुछ तकनीकी समस्या थी, जिस वजह से राशि में विलंब हुआ. लेकिन राशि समय पर खाते में चली जायेगी. जिन-जिन लाभुकों की आवास योजना में मजदूरी नही मिलने की शिकायत थी. उसकी जानकारी मिलने पर बीडीओ ने संबधित रोजगार सेवक को समय पर मनरेगा मद से मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. रोजगार सेवक को बीडीओ ने चेताया कि भविष्य में मजदूरी नही मिलने या समय पर नही मिलने की शिकायत आने पर रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं दिघ्घी गांव उम विद्यालय में पोटो- हो खेल मैदान योजना का जायजा लिया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे. उन्होंने पढ़ाई के महत्व व नियमित विद्यालय आने की नसीहत दी. वहीं निर्माणाधीन आगनबाड़ी केंद्र चिरुलिया को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया, साथ ही बिरसा हरित आम बागवानी योजना की दो योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रोजगार सेवक को उचित देखरेख करने के लिए लाभुको को प्रेरित करने का निर्देश दिया. पंचायत सचिवालय पलमा पहुंच कर बीडीओ ने सात पंजियों को देखा, साथ ही जन्म-मृत्यु संबधित पंजी को देखा. बीडीओ ने कहा कि 15वें वित्त निधि की राशि की स्वीकृत योजनाओं को जल्द खर्च करें. ताकि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल सके. निरीक्षण में जेइ हेमंत कुमार हितैसी, मुखिया मदन कोल, पंसस माणिक यादव, वीणा रानी, पंचायत सचिव सुमित कुमार, रोजगार सेवक पप्पू दास, ग्रामीण धनंजय सिंह, मानंजय सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel