सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-सारठ मुख्य मार्ग के दलदली गांव के पास शनिवार अहले सुबह शौच जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध दरोगी महतो को अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मारते हुए भाग निकला. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद परिजनों ने दरोगी महतो को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के डाक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौके पर मुखिया विमल यादव, टनटन यादव, चंदन यादव, सदानंद यादव सहित मृतक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है