सारवां. प्रखंड क्षेत्र के बंदाजोरी दुबे बाबा मंदिर में सोमवार को धूमधाम से बाबा दुबे की वार्षिक पूजा हुई. इस अवसर पर अहले सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यह देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान भक्तों ने बाबा को जनेऊ, पान, सुपारी, अक्षत आदि अर्पित कर अपने परिवार की रक्षा की कामना की गयी. इस अवसर पर पंडित देवानंद ओझा ने बाबा की विधि-विधान पूर्वक पूजा संपन्न करायी. साथ ही बाबा पर चढ़ने गये दूध का खीर बनाकर ब्राह्मणों को जमाया गया. व्यवस्था संचालन में समिति अध्यक्ष जयराम सिंह, अशोक सिंह, कौशल ओझा, अजीत सिंह, केशव ओझा, जयप्रकाश मिश्र, कैलाशपति सिंह, जयप्रकाश यादव, सीता यादव, धीरेन ओझा, शिवनारायण राय समेत सैकड़ों की संख्या में समिति सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. हाइलार्ट्स : सारवां के बंदोजोरी दुबे बाबा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

