सारवां. प्रखंड क्षेत्र के पिछी डहुवा गांव में नवनिर्मित देवी कलिका मंदिर में पिंड की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को निकली कलश शोभायात्रा में 151 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा पंडित अशोक पांडे और यजमान कमलाकांत पांडे की देखरेख में धर्म ध्वज लहराते व बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालु देवी कालिका की जयघोष कर रहे थे. वहीं, कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर डहुवा, चंदना, लाखोरिया मोड़ आदि विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करते हुए जियाखाड़ा स्थित अजय नदी घाट पहुंची. जहां वैदिक पंडितों ने विधि-विधान के साथ 151 कलश का पूजन कर उसमें जल भराया, जिसे माथे पर रख कर महिलाओं और कन्याओं ने कई गावों का भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंची.पंडित ने बताया गया कि अखंड अष्टयाम का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर व्यवस्था संचालन में लक्ष्मीकांत पांडे, महेश्वर पांडे, दिलीप पांडे, बालमुकुंद पांडे, मृत्युंजय पांडे, विजय पांडे, नंदकिशोर यादव, गोपाल यादव, राजेश यादव, रोशन यादव आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभायी. ————————- पंडित अशोक पांडे और यजमान कमलाकांत पांडे की देखरेख में हुआ पूजन कार्यक्रम सारवां प्रखंड क्षेत्र के पिछी डहुवा गांव में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है