10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत आरपीएफ ने बच्चे को बचाया

मधुपुर : रेलवे सुरक्षा बल मधुपुर ने अनोखी मिसाल पेस करते हुए ऑपरेशन

मधुपुर. रेलवे सुरक्षा बल मधुपुर ने अनोखी मिसाल पेस करते हुए ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत एक बच्चें को बरामद और उसे चाइल्ड हेल्प लाइन देवघर को सौंप दिया. बताया जाता है स्टेशन से बरामद किशोर स्टेशन पर विचरण कर रहा था. बताया जाता है कि स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान की नजर उस पर पड़ा. पूछताछ के बाद पोस्ट में लाया. बताया जाता है कि किशोर भटक कर मधुपुर चला आया था, जिसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन को दिया गया. सूचना पर चाइल्ड लाइन के अधिकारी आये. आरपीएफ ने कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया. आरपीएफ ने बताया कि बाल संरक्षण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है. इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अकेले, खोए हुए या संकटग्रस्त पाये जानेवाले असुरक्षित बच्चों की सुरक्षा करना है और चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारियों के साथ समन्वय करके उनका समय पर बचाव और पुनर्वास सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel