देवीपुर. बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान मोंथा तूफान के कारण हुई बेमौसम बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है. इससे किसान काफी चिंतित हैं. इसी कड़ी में रविवार को प्रखंड के कोल्हड़िया गांव के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान कामदेव मरीक, भीम दास, कामदेव पातर, उपेंद्र मांझी, देवनारायण कुमार, दिलीप मरिक, अर्जुन दास, शांति देवी, मुंद्रिका देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी, बैकुंठ पातर, टुनटुन यादव, परशुराम यादव आदि ने कहा कि बारिश ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा है. कहा कि अभी खेतों में पानी जमा है. जब तक खेत सूखेगा तब तक पूरा धान बर्बाद हो जायेगा. वहीं पुआल भी सड़ कर नष्ट हो जायेगा. कहा कि किसानों की पूंजी तो डूब रही है वहीं किसानों का मेहनत भी बेकार चला जायेगा. वहीं, किसानों ने विभाग से मुआवजा देने की मांग की है. हाइलाइर्ट्स : बारिश से भींगे धान में होने लगा अंकुरण, किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

