मधुपुर. शहर के कोर्ट मोड़ पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस दौरान अतिथियों ने संगठन के उद्देश्यों, मानवाधिकार संरक्षण की आवश्यकता व समाज में जागरुकता बढ़ाने की दिशा में किये जा रहे काम की जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार है, जिसके प्रति समाज के सभी वर्गों में जानकारी और सम्मान जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जियाउल हक ने सदस्यों ने स्वागत किया. पदाधिकारियों ने उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने तथा मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में अभियान चलाने की उम्मीद जताया. जियाउल ने कहा कि संगठन जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने लक्ष्य की दिशा में काम करता रहेगा. मौके पर मो. आलम, पवन कुमार, शिव दास, आदिल रशीद, नकुल दास, अमन खान, सुधीर यादव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हाइलार्ट्स : कोर्ट मोड़ पर विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

