वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सारठ एनएच पर कुंडा थानांतर्गत लाल कोठी के आगे एक होटल के समीप रविवार को बाइक से गिरकर जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी रेणु देवी की मौत के मामले सोमवार को शव का पंचनामा कर कुंडा थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना में मृतका के पुत्र मोहन कुमार साव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक, पुत्र मोहन के साथ रेणु अपनी बेटी के घर कुंडा थानांतर्गत चांदडीह जिरुलिया गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. उस क्रम में बाइक से वह गिर गयी और उसके सिर में गंभीर चोट लगी. तुरंत उसे बगल के मेधा सेवा सदन पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोगों ने महिला के शव को उक्त अस्पताल से स्ट्रेचर सहित खींचकर बाहर ले आये और देवघर-सारठ एनएच को लाल कोठी के समीप शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया गया. जाम के दौरान लाठी-डंडे, फाइट-मुक्के व लात से महिला पुलिसकर्मी व अन्य पदाधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गयी थी. करीब तीन घंटे तक हो-हंगामा होता रहा. घटनास्थल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. घटना को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. हाइलाइट्स घटना को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है