17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दो दर्जन दुकानदार चिन्हित

दशहरा के पहले ही एसपी के आदेश पर पुलिस पदाधिकारियों ने शहरी क्षेत्र खासकर टावर चौक से आजाद चौैक व आसपास के इलाके से अतिक्रमण खाली कराया था. प्रशासन ने टावर चौक से आजाद चौक तक अभियान चलाया.

देवघर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की दोपहर में नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टावर चौक से लेकर आजाद चौक के रास्ते मंदिर मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान की अगुवाई एसडीपीओ पवन कुमार व यातायात डीएसपी आलोक रंजन किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में पुलिस कर्मियों ने लगभग दो दर्जन दुकानदारों को चिन्हित भी किया है. उन सभी को बार-बार अतिक्रमण करने व निर्देशों का उल्लंघन करता देख उनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को जानकारी दी है. अभियान के क्रम में पुलिस ने कई दुकानदारों का बांस-बल्ला, बेंच आदि सामान जब्त कर लिया है.


पुलिस देखकर दुकानदारों ने सामान व ठेला हटाये

दशहरा के पहले ही देवघर एसपी के आदेश पर पुलिस पदाधिकारियों ने शहरी क्षेत्र खासकर टावर चौक से आजाद चौैक व आसपास के इलाके से अतिक्रमण खाली कराया था. जैसे ही एक पखवारा बीता अतिक्रमणकारी फिर से दुकान के बाहर शेड व दुकान का हिस्सा बाहर निकाल कर सड़क का अतिक्रमण करने लगे. इस क्रम में गली के अलावा चौक-चौराहे का अतिक्रमण कर लिया था. इसके बाद एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. मंगलवार को पुलिस टीम जैसे ही टावर चौक पहुंची, सभी फुटकर दुकानदार फुटपाथ व गलियों में लगायी गयी दुकानों को हटाने लगे. हालांकि पुलिस की कार्रवाई खत्म होते ही दुकानदारों ने फिर से दुकान लगा दी.

Also Read: देवघर नगर आयुक्त का निर्देश, 48 घंटे के भीतर मरम्मत हो पाइप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel