14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: मेजर से ठगी करने वाले शाहरुख समेत 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बोलेरो व स्कॉर्पियो जब्त

Jharkhand News, Cyber Crime: भारतीय सेना के एक मेजर से ठगी करने वाले शाहरुख समेत एक दर्जन साइबर अपराधियों को झारखंड में देवघर जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है. इन लोगों के पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 7 पास बुक, 15 एटीएम कार्ड व तीन बाइक भी बरामद की गयी है.

Jharkhand News, Cyber Crime: देवघर : भारतीय सेना के एक मेजर से ठगी करने वाले शाहरुख समेत एक दर्जन साइबर अपराधियों को झारखंड में देवघर जिला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है. इन लोगों के पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 7 पास बुक, 15 एटीएम कार्ड व तीन बाइक भी बरामद की गयी है.

देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ साइबर क्रिमिनल सक्रिय हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की अलग-अलग दो टीमों ने सारठ, पाथरौल, चितरा व मोहनपुर थाना क्षेत्र के लकराखौंदा, मोहलीडीह, ठाढ़ी, लेड़वा व तेलभंगा बुढियारी गांव में छापेमारी की.

इस दौरान एक स्कार्पियो व एक बोलेरो गाड़ी के साथ कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपितों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढियारी गांव निवासी सुनील कुमार, मनोज कुमार यादव, प्रेम कुमार, अमरजीत मांझी, मनोज कुमार, चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी समसुल अंसारी, जहरुद्दीन अंसारी, सारठ थाना क्षेत्र के लकराखोंधा गांव निवासी अब्दुल समद अंसारी, मोहलीडीह गांव निवासी फारूक अंसारी, असलम अंसारी, इनायत अंसारी व पाथरौल थाना क्षेत्र के लैडवा नीचे टोला गांव निवासी मुकेश कुमार दास शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand News: अंतरराज्यीय मवेशी तस्करी गिरोह के सरगना यूसुफ खान उर्फ बबलू को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 41 मोबाइल सहित 52 सिम कार्ड, सात पासबुक, 15 एटीएम कार्ड व तीन बाइक भी बरामद की. मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में गठित टीम ने सारठ, पाथरौल व चितरा थाना क्षेत्र के चार गांवों लकराखौंदा, मोहलीडीह, ठाढ़ी व लेड़वा में छापेमारी कर 7 साइबर आरोपितों को दबोचा.

वहीं, साइबर थाना के प्रभारी कलीम अंसारी के नेतृत्व में गठित दूसरी टीम ने मोहनपुर थाना के तेलभंगा बुढियारी गांव में छापेमारी की, जिसमें 5 साइबर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ में इन आरोपितों ने अलग-अलग तरीके से साइबर ठगी की बात कबूल की है. इन लोगों ने बताया है कि ये बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को कॉल करके ठगी करते हैं.

इन्होंने यह भी बताया कि केवाइसी अपडेट का झांसा देकर अकाउंट व आधार की जानकारी लेकर भी लोगों के बैंक से पैसे गायब कर देते हैं. फोन-पे, पेटीएम में लिंक भेजकर, गूगल सर्च इंजन में विभिन्न कस्टमर केयर की जगह अपना नंबर फिट करके ग्राहकों को जाल में फंसाते हैं. इतना ही नहीं, टीम व्यूवर व क्विक स्पोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्प इंस्टॉल कराकर चार डिजिट मोबाइल नंबर निकालकर और छह डिजिट नंबर जोड़कर ठगी करते हैं.

Also Read: Durga Puja 2020: झारखंड में कोरोना ने दुर्गा पूजा में 50 लाख लोगों का छीना रोजगार, करोड़ों रुपये का प्रभावित हुआ कारोबार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपित शाहरुख ने आर्मी मेजर से ठगी की है, जिसमें इसके मोबाइल के आइएमइआइ का इस्तेमाल किया गया. छापेमारी दल में साइबर थाने की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, सारठ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह, रिखिया थाना प्रभारी राजीव कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी मंडल, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी, कुंडा थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह, पीएसआई अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी, गौरव कुमार, मनोज कुमार मुर्मू, शैलेश पांडेय, पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार मंडल, मंगल टुडू, सोमलाल मुर्मू, प्रेम सागर पंडित, रंजन कुमार दास, तीरथ कुमार सिंह, इमानुएल मरांडी, अशोक कुमार ठाकुर, श्यामपद सिंह, रतन दुबे, राजेश कुमार व अन्य शामिल थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें