10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी देवघर में करेंगे 16,835 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, देखें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर से 16,835 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएम 6,565 करोड़ की जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर दौरे पर आ रहे हैं. जहां वो 16,835 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें 6,565 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास होगा. जिन योजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास करने वाले हैं उनमें सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के आठ प्रोजेक्ट, रेलवे मंत्रालय के तीन प्रोजेक्ट व पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय का एक प्रोजेक्ट शामिल है.

प्रधानमंत्री 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसमें नागरिक उड्डयन, पर्यटन व स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक-एक योजना, रेलवे की दो, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मंत्रालय की तीन व सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की पांच योजनाएं हैं.

रांची में 853 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास :

प्रधानमंत्री झारखंड दौरे के दौरान राजधानी रांची को भी योजनाओं की सौगात देंगे. वे राजधानी में 853 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड, इटकी आरओबी व रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट शामिल है.

इन योजनाओं का किया जायेगा उद्घाटन

योजना राशि

देवघर एयरपोर्ट 401.03

बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0

गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3

खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8

रांची-महुलिया फोरलेन सड़क 519

चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क 284.7

गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144

बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500

बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5

बोकारो एलपीजी प्लांट 93.4

गढ़वा-महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट 866

हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 35

एम्स, देवघर 1,103

इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे

योजना राशि

मिर्जा चौकी-फरक्का फोरलेन सड़क 1,302

हरिहरगंज से परवा मोड़ फोरलेन सड़क 1,016

पलमा-गुमला सेक्शन फोरलेन सड़क 1,564

रेहला-गढ़वा बाइपास फोरलेन सड़क 888

कचहरी चौक से पिस्का मोड़, एलिवेटेड कॉरिडोर 534.7

रांची में इटकी आरओबी 108.3

एनएच -75 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 315.21

एनएच -133 पर पेव्ड सोल्डर के साथ टू लेन 66.7

झरिया ब्लॉक-सरफेश फेसिलिटी और पाइपलाइन 224

रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट 210

जसीडीह बाइपास न्यू लेन 294

गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो 40

(नोट : राशि करोड़ रुपये में)

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें