19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के आगमन एवं श्रावणी मेला के लिए 9 इको कंपनियां पहुंची देवघर, बन रहे 3 सेफ हाउस हॉस्पिटल

पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. नौ इको कंपनियां देवघर पहुंच गयी है. वहीं, तीन सेफ हाउस हॉस्पिटल भी बनाया जा रहा है. पीएम के आगमन के दौरान पांच एंबुलेंस समेत कार्डियक एंबुलेंस तैनात रहेंगे. वहीं, 65 जगहों पर ड्रॉप गेट, व्यू कटर, बैरियर और बैरिकेडिंग लग रहा है.

PM Modi Deoghar Visit: पीएम मोदी (PM Modi) के देवघर आगमन पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था और आगामी श्रावणी मेला में कांवरियों को सुलभ दर्शन करानी को लेकर नौ रक्षा वाहिनी सहित तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी देवघर पहुंच गये हैं. तत्काल इनमें से महिला बटालियन को देवघर पुलिस प्रशासन की ओर से डढ़वा नदी के समीप बनाये गए डोम पंडाल में ठहराया गया है. वहीं, रैफ के बटालियन को उनके पुराने पसंदीदा स्थल आरएल सर्राफ स्कूल मैदान परिसर में ठहराया गया. जबकि अन्य महिला बटालियन को कुमैठा स्टेडियम के समीप एक शिक्षण संस्थान में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, इन सभी की प्रतिनियुक्ति सरकार की ओर से 8 जुलाई से 19 अगस्त तक के लिए की गयी है.

नौ इको कंपनी पहुंची देवघर

जैप थ्री : एक कंपनी
जैप चार व जैप पांच : 01 कंपनी
जैप छह : एक कंपनी
जैप आठ : एक कंपनी
जैप नौ : दो कंपनी
आइआरबी-दो व एसआइआरबी : एक कंपनी
आइआरबी-पांच : एक कंपनी
एसआइआरबी-वन: एक कंपनी
महिला बटालियन (लाठीबल) : एक कंपनी
महिला प्रशिक्षु बल : 186

पीएम रूटलाइन में 65 जगहों पर लग रहा ड्रॉप गेट, व्यू कटर, बैरियर और बैरिकेडिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज तक 65 जगहों पर ड्रॉप गेट, व्यू कटर, बैरियर और बैरिकेडिंग लगाये जा रहे हैं. शनिवार से ड्राप गेट सहित व्यू कटर एवं बैरिकेडिंग लगाने का कार्य यातायात पुलिस द्वारा शुरू कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, रातभर में चिह्नित जगहों पर ड्रॉप गेट, व्यू कटर, बैरियर एवं बैरिकेडिंग लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. प्रधानमंत्री के आगमन के दो घंटे पूर्व से ही रूट लाइनिंग में आवागमन रोका जायेगा. सभी ड्रॉप गेट, व्यू कटर, बैरियर एवं बैरिकेडिंग के पास यातायात पुलिस की ड्यूटी लगायी जायेगी.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit: सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, देखें रूट चार्ट

पीएम के आगमन को देखते हुए बनाये जायेंगे तीन सेफ हाउस हॉस्पिटल

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है. विभाग की ओर से तीन सेफ हाउस हॉस्पिटल बनाये जा रहे हैं. साथ ही पांच एंबुलेंस समेत कार्डियक एंबुलेंस तैनात रहेंगे. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने बताया कि सदर अस्पताल में आइसीयू बेड के साथ वीआइपी वार्ड को तैयार किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन सेफ हाउस हॉस्पिटल को तैयार किया गया है. इसमें त्रिदेव हॉस्पिटल, पुराना सदर अस्पताल एवं हिल मैक्स हॉस्पिटल शामिल है. इसके अलावा पांच एंबुलेंस को कुडा थाना, नगर थाना, रामकृष्ण मिशन, सर्किट हाउस व एयरपोर्ट समेत अन्य जगहोें पर तैनात किया जायेगा. साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर सभा स्थल तक एक एंबुलेंस तथा कार्डियक एंबुलेंस के साथ डॉक्टर व स्वास्थ्य टीम कारकेड में रहेंगे. इसके अलावा गोड्डा सिविल सर्जन से एक एंबुलेंस की मांग की गयी है. इसे अलावा पीएम के आगमन के दिन कार्डियक एंबुलेंस के साथ सर्जन, फिजिसीयन व ऑर्थो सर्जन डॉक्टर व कर्मियों को देनेे का आग्रह देवघर एम्स प्रबंधन से किया गया है. वहीं एम्स में भी व्यवस्था रखने का आग्रह किया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें