सारवां. प्रखंड के प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम के तहत रविवार को बूथ समिति सदस्यों ने एलईडी लगाकर मन की बात सुनी. इस अवसर पर लखोरिया के अलावा सारवां, बंदाजोरी, बनवरिया, पहारिया, रक्ति, बेजुकुरा आदि विभिन्न बूथ कमेटी ने भी एलसीडी लगाकर ग्रामीणों को पीएम के मन की बात सुनाया. इस अवसर पर बूथ कमेटी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहे. पंचायत क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को पीएम के संदेश को सुनने के लिए अपील की. मौके पर लखोरिया में संजय प्रसाद प्रखंड कोषाध्यक्ष, सुनील मंडल महामंत्री, चंद्रकांत झा, त्रिलोकी देव, मिथलेश साह, विक्की देव, बहादुर प्रसाद राय, विकास सहाय, रमन पांडे, संजय पांडे, अंकित पांडे, जोगिंदर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है