सारठ. दुर्गा पूजा को लेकर पथरड्डा ओपी में ओपी प्रभारी शामू बांडू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान ओपी क्षेत्र में पत्थरड्डा, डुमरिया और तेली पडुवा में होने वाली दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की. साथ ही पूजा पंडालों में होने वाले कार्यक्रमों व भीड़ के बारे में जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार डीजे पर पूर्ण प्रतिबंधित है. इस दौरान मंदिरों व मेला क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने की बात कही. मेला स्थल के साथ विसर्जन के रूट में कोई परिवर्तन नहीं करने की बात कही. उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील की. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी पुलिस को देने की अपील की. कहा कि किसी भी कीमत पर कानून अपने हाथ में नहीं लें व ऐसा कोई काम नहीं करें जो सरकार के आदेश एवं नियम कानून के विरुद्ध हो. पुलिस हर परिस्थिति से निबटने के लिए तत्पर है. साथ ही उन्होंने लोगों को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. वहीं, पूजा समिति के सदस्यों ने भी भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन को तैनात करने की मांग की. पथरड्डा दुर्गा मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा के संचालक सोहन बिस्टु ने ओपी के बगल में अवैध शराब बिक्री होने का आरोप लगाया व पूजा के दौरान उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की. मौके पर शांति समिति में रवींद्रनाथ तिवारी, पूर्व मुखिया नरेश यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह, पंसस ललन दास, उप मुखिया संजय महरा, डुमरिया मंदिर संचालक अनंत राय, मुकेश मिश्रा, रक्सा मंदिर संचालक राजदीप राय, विजय महरा, संजय तिवारी समेत विष्णुदेव यादव, हलधर यादव आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स्र् : पत्थरड्डा में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

