सारठ. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख गौतम रवानी ने की. बैठक में पूर्व में लिए गए प्रस्ताव पर अनुपालन नहीं होने व बिना कोई सूचना के बीज वितरण को लेकर एटीएम से शोकॉज पूछने का निर्देश जारी किया. साथ ही विद्यालय में वर्षों पूर्व लगा अग्निशामक यंत्र को रिफिलिंग करने के लिए विद्यालय विकास मद से कराने का निर्देश बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने बीपीओ को दिया, अलावे प्रखंड के डिंडाकोली छीट विद्यालय के पिछले दो माह से एसडीएम नियमित संचालित नहीं होने की शिकायत पंसस अजय रवानी ने रखी, जिसपर प्रमुख ने जांच का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सीडीपीओ नीतू कुमारी ने बताया कि 29 आंगनबाड़ी केंद्र भूमिहीन है, जिसमें 12 के भूमि उपलब्ध हुआ, जिसका अंचल कार्यालय से 7 का सत्यापन होने के बाद केंद्र निर्माण का प्रस्ताव जिला भेज दिया गया. इसके अलावा कई जगहों में केंद्र सही रूप से संचालित नही होने की शिकायत पर सीडीपीओ ने जांच कराने की बात कही. स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आउट सोर्सिंग पर काम करने सफाई कर्मी या सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति विवरणी पंचायत प्रतिनिधियों से लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही सीएचसी द्वारा अगर किसी मरीज को एमरजेंसी में बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सक द्वारा रेफर किया जाता है तो रेफर के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक में बिजली विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में 800 से एक हजार तक वसूली किये जाने की शिकायत पर बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता से पत्राचार करने की बात कही. वहीं, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर निर्गत हो इसके लिए सभी सेविका को जन्म मृत्यु की सूचना पंचायत सचिव को समय पर देने की जवाब दी गयी.साथ ही पंसस रघुनंदन सिंह ने कहा कि जन्म मृत्यु के किये सरकार द्वारा जारी गजट के अनुसार एक वर्ष से कम विलंबित होने पर स्वयं द्वारा अभी प्रमाणित कर आवेदन कर सकते है, जिसपर बीडीओ ने बीपीआरओ को निर्देश जारी करने को कहा. साथ ही पूर्व से 775 लोगों द्वारा आधार में छेड़छाड़ कर उम्र बढ़ाकर पेंशन लेने की शिकायत पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश सिन्हा ने उठायी, जिसपर बीडीओ ने जांच कराने की बात कही. वहीं, राशन कार्ड पर अयोग्य लोगों द्वारा लेने की शिकायत पर एमओ द्वारा सभी चार चक्का वाले राशन कार्डधारी से 39 रुपये किलो की दर से साढ़े बारह प्रतिशत सूद के साथ वसूली को लेकर नोटिस करने की जानकारी दी. मौके पर उप प्रमुख अनिता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, सीडीपीओ नीतू कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, एमओ मो अजहर, बीडब्लूओ शशांक शेखर, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, बीपीओ डेविड गुड़िया, समन्यवक मोहन मेहरा, बीपीएम विधु शेखर झा, एलएस अनिता देवी, मीरू मुर्मू, सीतारानी, को-ऑर्डिनेटर अनंत कुमार, पंसस रघुनंदन सिंह, राकेश सिंह, दिलीप सोरेन, कमलकांत सोरेन, धीरेंद्र महथा, ललन दास, अजय रवानी, प्रभावती देवी, नीलू कुमारी समेत कई सदस्य एवं सहायक अभियंता शुभम स्वराज, जेई सतेंद्र कुमार, सिकंदर कुमार, मन्नुवर आलम, हेमंत हितैषी मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की हुई बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

