संवाददाता, देवघर : तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज चलंत पशु चिकित्सा इकाई (एमवीयू 1962) के पारा वेट व चिकित्सक एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर झारखंड में चलंत पशु चिकित्सालय की शुरुआत की गयी थी, जिसके तहत गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज किया जाता है. देवघर जिला संघ के सचिव सिकंदर रजक और अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि मई, जून और जुलाई महीने का मानदेय अब तक नहीं मिला है. इससे कर्मियों को परिवार चलाने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. कर्मियों का कहना है कि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि सरकार से भुगतान मिलते ही एक घंटे के अंदर मानदेय ट्रांसफर कर दिया जायेगा, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. हड़ताल में कोषाध्यक्ष कुश कुमार रमानी, योगेश कुमार, मनोज कुमार पंडित, अशोक पंडित, तिरफ मांझी, प्रमोद यादव, धीरज पंडित, संदीप यादव, राजेश कुमार, प्रशांत यादव, टिकैत दास समेत कई कर्मी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

