पालोजोरी. रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड के महावीर चौक में पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने अखाड़े में लाठी भांजने की कला का प्रदर्शन किया. इससे पूर्व उन्होंने हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर सुख शांति की कामना की. रामनवमी पर उन्होंने लोगों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पालोजोरी के ठेंगाडीह, आंबेडकर चौक महावीर मंदिर व महावीर मंदिर कमेटी के सदस्यों से मिलकर रामनवमी के बेहतर आयोजन की सराहना की. मौके पर कमेटी के सदस्यों ने बजरंगी पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है