21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर का चुनाव कल, 12 पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में

मधुपुर अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

मधुपुर. अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर का चुनाव 12 दिसंबर को होगा. चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. संघ के चुनाव में कुल 12 पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में है. चुनाव पदाधिकारी सतीश चन्द्र मंडल, नागेश्वर भैया और पंचम राय ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी व्यवस्था कर लिया है. अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुरारी प्रसाद सिंह व सुनील कुमार चुनावी मैदान में है. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए बिंदेश्वरी प्रसाद शाही व कौशल किशोर दुबे ने दावेदारी किया है. महासचिव पद के लिए समीर कुमार यादव व श्याम सुंदर भैया चुनावी मैदान में है. संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए जितेन्द्र कुमार व सरोज राम मिश्रा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए अनिल कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए छोटेलाल दास व धनंजय प्रसाद शाही, सह कोषाध्यक्ष के लिए अवधेश कुमार ठाकुर व शकील अहमद चुनाव मैदान में है. कार्यकारिणी सदस्य के 5 पद के लिए चंद्रशेखर सिंह, दशरथ प्रसाद पाण्डेय, गणेश कुमार यादव, मो. सोहेल अख्तर अंसारी, मो.जिशान अंसारी, राजीव कुमार सिंह, सरोज कुमार कुशवाहा, उमेश प्रसाद शाही व उमेश प्रसाद सिंह उम्मीदवार है. बताया जाता है कि शुक्रवार को 10.30 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद 4.00 बजे से मतगणना पूर्ण होने तक जारी रहेगी. संघ के 12 पदों के लिए 204 अधिवक्ता मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, चुनाव कमेटी द्वारा चुनाव से संबंधित सभी तरह की तैयारी पूरी करने की बात कही है. बताया कि विधि-व्यवस्था के साथ मतगणना कार्य का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel