10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डालसा गरीबों को न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा के साथ साथ सामाजिक न्याय दिलाती है : न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिमा तिर्की

सारठ प्रखंड सभागार में विधिक सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन

सारठ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को सारठ प्रखंड सभागार में विधिक सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन न्याययिक दंडाधिकारी मधुपुर पूर्णिमा तिर्की, सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीआई अक्षय कुमार सिन्हा, अधिवक्ता विनय कुमार विधार्थी व बीपीएम बिधु शेखर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिमा तिर्की ने कहा कि गांवों में सबसे पहले कोई भी छोटी-छोटी विवाद मुखिया के पास आता है. मुखिया विशेष पहल कर समझौता के आधार पर न्यायिक रूप से विवाद को समाप्त करने में भूमिका निभाएं, ताकि अदालतें का चक्कर न लगना पड़े, सामाजिक रूप से ग्राम पंचायत स्तर से जिम्मेवारी भी होती है. वहीं, बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि डालसा के निर्देश ओर आयोजित शिविर में मुख्य रूप से ऐसे कैदी हो या बंदी, लाचार व्यक्ति के लिए डालसा कानूनी सलाह के साथ नि: शुल्क वकील भी उपलब्ध कराता है. लोगों को कानूनी रूप से सहायता हो इसके लिए पंचायत वार पारा लीगल वालंटियर भी है. आपात स्थिति में डालसा गरीबों के हित व उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने में आगे रहती है. वहीं, डालसा के गठन के उद्देश्यों की जानकारी सीआइ अक्षय कुमार सिन्हा ने बताया को लीगल सर्विसेज ऑथरिटी एक्ट के तहत डालसा काम करती है. इसके तहत एसटी/एससी, विकलांग लोगों को न्याय दिलाने का काम करती है. न्यायालय में बढ़ते बोझ को कम करने के उद्देश्य से सामाजिक स्तर पर विवादों का निपटारा हो सके. शिविर में जेएस एलपीएस के सीआईएफ एवं ए एफ को 72 लाख 70 हजार का चैक सौंपा गया. पशुधन के तहत पांच लाभुकों को चूजा वितरण, स्कूली बच्चों के बीच 17 बच्चों को किट, सात छात्रों को साइकिल, दो विकलांग को व्हील चेयर, 16 मजदूरों को जॉबकार्ड, 11 लाभुकों को धोती साड़ी, तीन को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर मधुपुर कोर्ट के जीआर राजेश्वर झा, सीआई अक्षय सिन्हा, जेएसएलपीएस के बीपीएम बिधु शेखर झा, एमओ अजहर हक, अधिवक्ता बिनय कुमार विद्यार्थी, पीएलवी रोहणी कुमारी, उज्ज्वल चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, निवास कुमार, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, पशु चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार, बीपीओ डेविड गुड़िया, समन्यवक मोहन मेहरा, नाजिर शंभु श्रीवास्तव, एलएस मीरू मुर्मू, सीता रानी, संजू कुमारी, जेएसएलपीएस की अलीजा खातून, सूफिया मिर्जा, राजिया खातून, निशा खातून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel