मुख्य बातें
झारखंड के देवघर में स्थित बाबाधाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है. इसे मनोकामना लिंग भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस मंदिर में आकर भक्त जो भी मांगता है, भगवान भोलेनाथ उसकी मुराद जरूर पूरी करते हैं. देवघर में हर साल एक महीने में श्रावणी मेला लगता है, जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं. इस साल मलमास होने के कारण श्रावणी मेला दो महीने का होगा. बाबाधाम की तरह दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर भी प्रसिद्ध है. देवघर आने वाले श्रद्धालु बासुकीनाथ की भी यात्रा जरूर करते हैं, तभी कांवर यात्रा पूरी मानी जाती है. श्रावणी मेला 2023 से जुड़ी हर खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ..
