12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए देवघर में होगा परिचय सम्मेलन

देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आठ व नौ नवंबर को जैन मंदिर स्थित सभागार में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने यह जानकारी दी.

संवाददाता, देवघर : देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आठ व नौ नवंबर को जैन मंदिर स्थित सभागार में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजकों ने यह जानकारी दी. बताया गया कि इस सम्मेलन में ब्राह्मण, अग्रवाल, माहेश्वरी, जैन, ओसवाल सहित समस्त मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य, तलाकशुदा, विधवा व विधुर युवक-युवतियों के परिचय के लिए मंच प्रदान किया जायेगा. इस सम्मेलन के माध्यम से फरवरी 2026 में आपसी सहमति से जोड़े तय कर विवाह भी संपन्न कराये जायेंगे. यदि कोई जोड़ा सम्मेलन से बाहर विवाह करना चाहे, तो उन्हें भी पूर्ण स्वतंत्रता दी जायेगी.

पूरे राज्य में बनायी गयी उप-समितियां

कार्यक्रम की सफलता के लिए झारखंड के सभी जिलों में उप-समितियों का गठन कर लिया गया है. गांव-गांव और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए स्थानीय शाखाएं सक्रिय हो गयी हैं. राज्य के बाहर से इच्छुक युवक-युवतियों का भी बायोडाटा आमंत्रित किया गया है. समिति द्वारा एक आधुनिक डाटा सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका संचालन साकेत छावछरिया व सर्वेश मोदी कर रहे हैं. इसमें विवाह के लिए प्राप्त सभी बायोडेटा का कम्प्यूटराइज्ड विश्लेषण कर प्रतिभागियों को उनकी पसंद के अनुसार जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क ढाई सौ रुपये निर्धारित किया गया है. इच्छुक प्रतिभागी अपना बायोडेटा और फोटो ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं या मोबाइल नंबर 7004315108 पर संपर्क कर सकते हैं.

समिति की संरचना और सहयोग

इस आयोजन के मुख्य संयोजक रमेश बाजला, अध्यक्ष ताराचंद जैन, महामंत्री अनिल टेकरीवाल और कोषाध्यक्ष अशोक जैन हैं. आयोजन देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किया जायेगा, जिसके अध्यक्ष अशोक डालमिया हैं. वहीं मार्गदर्शक मंडल में प्रदीप कुमार बाजला, विनोद सुल्तानिया, यमुना लच्छीरामका, जयनारायण शर्मा आदि शामिल हैं. मारवाड़ी महिला समिति से संगीता सुल्तानिया, राधा अग्रवाल एवं गिरजा अग्रवाल भी इसमें हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा समिति के संरक्षक गोबिंद प्रसाद डालमिया, परमेश्वर गुटगुटिया और अभय सर्राफ बनाये गये हैं. समिति ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे निःसंकोच अपने परिचितों, रिश्तेदारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा भेजकर इस कार्य में सहभागी बनें.

हाइलाइट्सआठ व नौ नवंबर को जैन मंदिर में जुटेगा मारवाड़ी समाज, फरवरी 2026 में होगा विवाह समारोह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel