सारठ बाजार. प्रखंड के रतना-मझरगिला गांव के बीच उच्चस्तरीय पुल के एप्रोच पथ दरार पड़ने और पथ पर गड्ढे होने से लोगों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप उपायुक्त को आवेदन देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीण विवेक सिंह, अशुतोष सिंह, बबन कुमार सिंह, मनोज राय, टिंकू रवानी, कौशल राय ने जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा यह कार्य कराया गया है. कार्य के तीन माह बाद ही पुल का गार्डवाॅल, वियरिंग कोट ध्वस्त हो गया है. इस संबंध में सहायक अभियंता दिलीप मरांडी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है. बरसात के बाद मरम्मति कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

