वरीय संवाददाता, देवघर. केकेएन स्टेडियम के मैदान में मंगलवार को झारखंड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी के ग्रुप डी के लीग मैच की शुरुआत हुई. देवघर को ग्रुप डी के लिए वेन्यू मिला है. इस ग्रुप में हजारीबाग, गिरिडीह, साहिबगंज और धनबाद की टीमें आपस में भिडेंगी. पहला मैच गिरिडीह व हजारीबाग के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग की टीम ने गिरिडीह टीम को पांच विकेट से हरा दिया. इससे पूर्व गिरिडीह के कप्तान रौनक कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 216 रन बनाकर सिमट गयी. गिरिडीह के बल्लेबाज कुमार अंकित ने दो छक्के व 10 चौकों की मदद से 81 रन, दूसरे बल्लेबाज योगेंद्र कुमार ने 32 रन व प्रेम कुमार ने 29 रन बनाये. हजारीबाग के गेंदबाज अमित यादव ने 9.3 ओवर में 41 रन देकर छह विकेट झटके. वहीं अरुण कुमार, मणिकांत व ऋषिकेश ने एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हजारीबाग की टीम ने 46 ओवर में पांच विकेट खोकर 218 बनाकर जीत हासिल कर ली. हजारीबाग के बल्लेबाज ऋषिकेश तिवारी ने दो छक्के व पांच चौकों की मदद से 70 रन, रोनी कुमार ने नाबाद 49 रन व अमन कुमार ने 46 रन की पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. गिरिडीह के गेंदबाज प्रेम कुमार व कुमार अंकित ने दो-दो विकेट और गेंदबाज फुरकान अंसारी ने एक विकेट झटके. मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच के बाद बतौर अतिथि प्रेम कुमार केसरी ने हजारीबाग के गेंदबाज अमित कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौंपा. मैच में अंपायर की भूमिका हेमंत ठाकुर और अजमल हुसैन और स्कोरर की भूमिका दीपक कुमार निभा रहे थे. जेएससीए के ट्रेडों के रूप में काजल दास मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे. मैच के दौरान डीसीए सचिव विजय झा, अनिल झा, संजय मालवीय, नीरज सिन्हा ,अमरेंद्र कुमार, अभय गुप्ता, कंचन सौरभ, आलोक राजहंस मौजूद थे. यह जानकारी डीसीए के मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने दी. ॰बुधवार को साहिबगंज बनाम हजारीबाग के बीच खेला जायेगा मैच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है