सारवां. गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा रविवार को डकाय दुबे बाबा मंदिर पहुंची. श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. यात्रा का उद्देश्य 2026 तक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन, घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प है. जिन घरों तक गुरुदेव के विचार नहीं पहुंचे हैं, उनघरों को परमपूज्य गुरुदेव रचित पुस्तकों तथा पत्रिकाओं को नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. वहीं, मंदिर प्रांगण से चलकर डकाय, जोगिया टिकुर, बाराकोला, गोंदलबारी, भुरकुंडा, देवपहरी, धावाडंगाल आदि दर्जनों गांव का परिभ्रमण करते हुए हंस ग्राम विशनपुर पहुंची. वहीं, जिला उपसमन्वयक सह आध्यात्मिक प्रवक्ता उमाकांत राय ने कहा कि अखंड ज्योति एवं युग शक्ति अवतरण का शताब्दी वर्ष 2026 तक युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार नैतिक सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक क्रांति द्वारा सतयुगी वातावरण तैयार करने का प्रबल प्रयास ज्योति कलश रथ यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे युग निर्माण योजना सफल हो. घर-घर में गायत्री यज्ञ-हवन, साधना तथा देवस्थापना की व्यवस्था की जा रही है, जिन गांवों में ज्योति कलश रथ पहुंचा. वहां धार्मिक आस्था का आध्यात्मिक गंगा बह रही थी. मौके पर रतन प्रसाद राय, डाॅ अतनु कुमार चक्रवर्ती, विहिप प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, तरुण रवानी, अनुपमा देवी, मिलन बरनवाल आदि मौजूद थे. ——– सारवां में गायत्री परिवार ने मंदिर में की अगुवायी, गांव में बही आध्यात्मिक गंगा की बयार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है