संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में गणेश उत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार बाबा मंदिर परिसर में भगवान गणेश और चौठी चांद की पूजा मंगलवार को ही संपन्न होगी, जबकि शहर में अन्य जगहों पर गणेश पूजा बुधवार को होगी. शहर भर में उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है. आधा दर्जन से अधिक पूजा समितियों ने मुंबई से भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं मंगवायी हैं. इनमें फाइव स्टार क्लब, सेवन स्टार क्लब सहित कई समितियां शामिल हैं. वहीं, परंपरागत समितियों में गुलाब समाज, निराला समाज, दशरथ समाज, सनबेल बाजार, ब्वायज क्लब, पांडव समाज आदि शामिल हैं. एक अनुमान के अनुसार, पूजा पंडालों और घरों को मिलाकर इस बार एक हजार से अधिक प्रतिमाएं स्थापित होंगी. बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि मंगलवार को दिन के पौने एक बजे से चतुर्थी तिथि की शुरुआत होगी. इसी के तहत मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंडप में तांत्रिक विधि से भगवान गणेश की पूजा होगी. इसके साथ ही स्टेट की ओर से भगवान गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. रात में चौठी चांद की पूजा भी होगी. मान्यता है कि इस दिन चांद देखने से दोष लगता है. दोष निवारण के लिए विशेष पूजा की परंपरा है. पूजा-अर्चना में सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा मौजूद रहेंगे, वहीं भक्ति नाथ फलहारी उपचारक के रूप में पूजा संचालन करेंगे. बिजली ऑफिस के बाहर माया क्लब की ओर से स्थापित गणेश मंदिर को गोल्डन पंडाल की तरह आकर्षक सजावट दी जा रही है. यहां पांच दिनों तक भगवान की विशेष पूजा होगी और प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

