पालोजोरी. वन विभाग की टीम ने गुरुवार को खागा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम द्वारा छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गयी. टीम द्वारा खागा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे मटेरियल में चल रहे अवैध आरा मिल की संरचना को ध्वस्त किया व वहां मौजूद अवैध लड़कियों को जब्त कर वन परिसर कार्यालय मनीगढ़ी अभिरक्षा के लिए भेज दिया गया. इसके अलावा खागा थाना क्षेत्र के ही कसरायडीह में चल रहे अवैध आरा मिल का उद्भेदन करते हुए यहां छापामारी अभियान चलाया गया. इसके बाद अवैध आरा मिल की संरचना को ध्वस्त कर दिया गया व अवैध लड़कियों को जब्त कर अभीरक्षा के लिए वन परिषद कार्यालय चितरा भेज दिया गया. छापेमारी दल में वन उपपरिसर पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रकाश राणा, मंटू सोरेन, धीरज कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, निलेश रंजन, संजीव कुमार व प्रमोद राणा शामिल रहे. टीम के सदस्यों ने कहा कि कसरायडीह में आरा मिल का संचालन सलीम मियां, पिता मंसूर मियां की ओर से किया जा रहा था. इसके अलावा पांडे मटेरिया में चल रहे अवैध आरा मिल के संचालक की जानकारी प्राप्त की जा रही है. इसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले भर में चल रहे अवैध आरा मिलों को बंद करने के लिए वन विभाग कटिबद्ध है. वहीं, भविष्य में भी वन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी. —– वन विभाग की टीम ने पांडे मेटेरिया व कसरायडीह में की कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है