संवाददाता, देवघर . नगर निगम की ओर से सड़क अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई जारी है. तीसरे दिन भी नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तक चलाया, जिसमें नौ दुकानदारों को सड़क अतिक्रमण कर कारोबार करते पाया गया. सभी पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण से यातायात प्रभावित हो रहा है. इससे अक्सर जाम लग रहा है. कई बार चेतावनी देने के बाद भी व्यवसायी नहीं मान रहे हैं. बाध्य होकर आर्थिक दंड लगाया जा रहा है. तीसरे दिन नौ दुकानदारों को चिह्नित किया गया. सभी को नोटिस जारी कर पांच-पांच हजार का आर्थिक दंड वसूला गया. उन्होंने बताया कि सड़क का अतिक्रमण करनेवाले को लगातार अगाज किया जा रहा है और चेतावनी भी दी जा रही है. सभी को सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की गयी है. निगम ने जिन पर पांच हजार का जुर्माना लगाया है उनमें, अमन केशरी, जय माता दी मोबाइल , गोविंद रेडिमेड ,मिस एंड मिसेज ड्रेसेस ,दीपक वर्मा वर्तन दुकान, गोलू कुमार केशरी, अंकित कुमार, शेखर केशरी, अभिषेक कुमार .मौके पर सहायक विकास कुमार, यातायात प्रभारी माइकल कोड़ा, जेसीबी चालक व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है