सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ी पंचायत के बरमरिया एवं चितरा पंचायत के चितरा गांव में जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपी सुनीता गोस्वामी एवं सरिता बेसरा की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी. इस दौरान राष्ट्रीय अभियान नयी चेतना 4.0 के तहत महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा को रोकने को लेकर सरकारी प्रावधानों की जानकारी दी. जेंडर सीआरपी सुनीता गोस्वामी ने कहा कि आज सभी क्षेत्र में महिलायें कदम से कदम मिलाकर आगे रही है, लेकिन शहरों यह जागरुकता ज्यादातर शहरों में देखने को मिलता है. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की कमी की वजह से महिलायें घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. गांवों में महिलाओं को आगे आने में जेएसएलपीएस की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके तहत गांवों में एक ओर जहां महिलाएं ग्रुप से जुड़कर स्वरोजगार से जुड़ रही है. साथ ही घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक भी हो रही है. वहीं, जागरुकता रैली चितरा एवं बरमरिया गांवों के हर टोले मोहल्ले में ग्रुप से जुड़ी महिलाओं ने निकाली तथा सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी. रैली में मुख्य रूप से बड़बाद क्लस्टर की जेंडर सीआरपी सुनीता गोस्वामी, सरिता बेसरा, एडब्लू मीरा गोस्वामी, सेतु दीदी प्रीति कुमारी, ममता देवी, अंजली देवी, शिखा देवी, झूमा देवी, बबिता देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

