प्रतिनिधि, पालोजोरी . दुमका सांसद नलिन सोरेन ,सारठ विधायक उदय शंकर सिंह के साथ सोमवार को पालोजोरी पहुंचे और दुधानी के मिराज अंसारी की मौत के मामले में परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने मृतक के गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. संसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. मृतक के परिजनों को हर संभव प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाया जायेगा, साथ ही इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल पर छोड़ा नहीं जायेगा. मृतक के परिजनों को न्याय मिले. इसके लिए वे अपने स्तर से पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देंगे. मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच हो रही है. लोग धैर्य रखें परिजनों को न्याय मिलेगा. वहीं सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा, मृतक के परिजनों के साथ न्याय होगा. मौके पर सारठ विधायक ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि “हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल कर, सारठ( क्षेत्र ) को रखना मेरे दोस्तों संभाल के. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, जिप सदस्य मिसिर हांसदा, बालेन मुर्मू, प्रखंड मीडिया प्रभारी मुबारक अंसारी, इकबाल मिर्जा, शंकर टुडू, मो0 नौशाद, कसरायडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र मुर्मू, दुधानी के मिन्हाज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. ॰मृतक की विधवा, बच्चों व परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना ॰हर हाल में होगा न्याय, दोषी किसी भी सूरत पर छोड़े नहीं जायेंगे : सांसद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है