21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर: एसडीओ ने एम्स की वाहन पार्किंग का नये एजेंसी को कराया हैंडओवर

देवीपुर: एम्स वाहन पार्किंग में विवाद का मामला

देवीपुर. एम्स वाहन पार्किंग में विवाद के मामला का बुधवार को पटाक्षेप हो गया. दरअसल, एसडीओ रवि कुमार के निर्देश पर बुधवार को देवीपुर सीओ खेपालाल राम, थाना प्रभारी नवीन कुमार, कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के साथ एम्स की वाहन पार्किंग स्थल पहुंचे. सीओ ने पुराने टेंडर धारक को वाहन पार्किंग खाली कर नये एजेंसी को हैंडओवर देने की बात कही. पूर्व टेंडर धारक ने प्रशासन को बताया कि उनका टेंडर 31 दिसंबर तक है. परंतु नियम को दरकिनार करते हुए एम्स द्वारा नये एजेंसी को टेंडर दे दिया गया है. हालांकि पूर्व एजेंसी ने वाहन पार्किंग स्थल को हैंड ओवर के लिए प्रशासन से दो दिन का समय मांगा गया. हालांकि बात नहीं बनने पर सीओ, बीडीओ विजय राजेश बारला व पुलिस बल वापस लौट गयी. नये एजेंसी को हैंडओवर नहीं होने पर सदर एसडीओ रवि कुमार खुद पार्किंग स्थल पहुंचे व नये एजेंसी को पार्किंगस्थल पर हैंड ओवर कराया. इस दौरान एसडीएम ने नये एजेंसी संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग स्थल को नियमानुसार चलाएं. उन्होंने कहा कि एम्स में धीरे-धीरे डेवलपमेंट हो रहा है. इलाज कराने आनेवाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाइट सेंटर बनाने का प्रयास करेगी. इस अवसर पर एम्स से साकेत बिहारी ने कहा कि नाइट सेंटर बनाने को लेकर एम्स का भी प्लानिंग है. बहुत जल्द लोगों के ठहरने के लिए इसकी व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel