करौं . प्रखंड क्षेत्र की रानीडीह पंचायत के कमलकरडीह में नये थाना भवन बनाने को लेकर पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रमिला देवी व अंजली देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से नये थाना भवन कमलकरडीह में बनवाने को लेकर एक स्वर में सहमति दी. मौके पर अंचल अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि उपयुक्त सह जिला दंडाधिकारी देवघर के पत्रांक 276 दिनांक 24 जून 2023 को दिये गये निर्देश के आलोक में नया थाना भवन बनाया जाना है. इसी के आलोक में कमलकरडीह के खाता नंबर 52 दाग नंबर 279 कुल रकवा 17 एकड़ 40 डिसमिल, जो गोचर के नाम से दर्ज है. इस जमीन में ढाई एकड़ गोचर जमीन थाना के लिए आवंटित की गयी है. उक्त जमीन की भरपाई के लिए डिंडाकोली गांव में खाता नंबर 709 दाग नंबर 498 कल रखवा 17 एकड़ पुरातन पतीत जमीन को ढाई एकड़ जमीन गोचर घोषित किया जायेगा. इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी व उपायुक्त महोदय को भेजा जायेगा. 17 एकड़ पुरातन जमीन में ढाई एकड़ जमीन गोचर घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि जहां थाना बनेगा वहां से करमाटांड थाना की सीमा एक किमी की दूरी पर है. रात्रि में लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मौके पर सहायक थाना प्रभारी रामबचन सिंह, प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह,अंचल निरीक्षक अमरेश झा, गोपाल खवाड़े, सीताराम मरांडी, अमीन कामदेव यादव, रंजीत रवानी, राकेश राय, नवल किशोर सिंह, पंचायत सचिव नंदलाल वर्मा, महेश सिंह, पारस यादव, विधायक प्रतिनिधि गुलाम असरफ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

