9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : नर्स निशा के इलाज में लापरवाही मामले में अनुराग अस्पताल के संचालक व दो चिकित्सकों को मिली जमानत

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के राजाभिठा स्थित मधुपुर पॉलिटेक्निक के छात्र सनोज कुमार पोद्दार की हत्या के आरोप में जेल भेजे गये उसके दोस्त शुभम कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

मधुपुर शहर के अनुराग अस्पताल में कार्यरत नर्स निशा की इलाज के दौरान मौत मामले में नामजद बनाये गये अस्पताल संचालक डॉ. अरुण गुटगुटिया व एक चिकित्सक डॉ. रघुनंदन को एसीजेएम मधुपुर की न्यायालय ने गुरुवार को जमानत दे दी है, जबकि एक दिन पूर्व ही दूसरे चिकित्सक डॉ. विनोद को जमानत दी गयी थी. बताया जाता है कि पिछले बुधवार को अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. वहीं गुरुवार को अस्पताल संचालक डॉ. अरुण गुटगुटिया और चिकित्सक डॉ रघुनंदन कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विनोद कुमार सिन्हा और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद एसीजेएम ने जमानत याचिका मंजूर कर ली. पांच-पांच हजार के निजी मुचलके के पर जमानत की अर्जी न्यायालय में स्वीकृत की गयी है. विदित हो कि अनुराग अस्पताल की नर्स निशा कुमारी की इलाज के दौरान कोलकाता अस्पताल में मौत हो गयी थी. मृतका के पिता ने उसके ऑपरेशन में डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में अस्पताल संचालक सहित तीन चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.


पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या मामले में चल रही कार्रवाई

मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के राजाभिठा स्थित मधुपुर पॉलिटेक्निक के छात्र सनोज कुमार पोद्दार की हत्या के आरोप में जेल भेजे गये उसके दोस्त शुभम कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेकर पुलिस शुभम से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटनास्थल ओझा मोड़ से मिले हत्या में प्रयुक्त चाकू और शुभम के खून से सने शर्ट को जब्त कर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजने की तैयारी में है. घटना के बाद शुभम ने शर्ट खोलकर धोने के बाद घर में रख दिया था और पीला रंग का टी-शर्ट पहन थाने पहुंचा था. पूछताछ के दौरान शुभम के बार-बार अपना बयान बदलते रहने को लेकर भी पुलिस फिर से उससे पूछताछ करना चाह रही है. वही शुभम ने अपने घर में भी दुर्घटना में जख्मी होने की बात बतायी थी. पुलिस रिमांड पर लेने के बाद ही घटना के कारणों समेत अन्य मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है. गौरतलब है कि सारठ के बभनगांवा निवासी 18 वर्षीय पॉलिटेक्निक के छात्र सनोज कुमार पोद्दार की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या पिछले 25 नवंबर को कर दी गयी थी. सनोज का शव हरलाटांड़ ओझामोड़ रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी से शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया था.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देवघर एम्स के पीएम जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel