संवाददाता, देवघर : भादो मेला में बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. सोमवार को बाबा मंदिर का पट खुलने से पूर्व ही कांवरियों की कतार तिवारी चौक तक पहुंच गयी थी. वहीं पट खुलने के एक घंटे बाद कतार को शिवराम झा चौक से संचालित किया जाने लगा. सुबह निर्धारित समय पर पट खुलने के बाद बाबा मंदिर के महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा ने शोड्षोपचार विधि से विधिवत संकल्प कर दैनिक सरदारी पूजा संपन्न की. इसके बाद आम कांवरियों के लिए स्पर्श पूजा की शुरुआत हुई. पूजा शुरू होते ही आम कतार से लेकर खास कतार तक श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ उमड़ पड़ी. आम कतार में पूजा के लिए जहां चार से पांच घंटे तक का इंतजार करना पड़ा, वहीं कूपन वाली कतार में भी डेढ़ से दो घंटे का समय लगा. अहले सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कुल 8192 कांवरियों ने कूपन लेकर बाबा पर जलार्पण किया. शीघ्रदर्शनम कतार में व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं है. बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा. देर रात में बाबा मंदिर का पट बंद हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा कर परिवार और समाज की मंगलकामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

