17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News: सब्जी मंडी मीना बाजार की दुकानों में आग लगने से करीब तीन लाख का नुकसान, दुकानदारों में आक्रोश

Deoghar News: देवघर की सब्जी मंडी (मीना बाजार) में दो दुकानों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी. दुकानदारों में आक्रोश है.

Deoghar News: देवघर-झारखंड के देवघर नगर थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी (मीना बाजार) में मसाला और तेल की दो दुकानों में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इससे दोनों दुकानों में रखे सामान जल गए, जिससे करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया. देर रात करीब 12:30 बजे बगल के लोगों ने दोनों दुकानों से धुआं निकलते देखा तो दोनों दुकानदारों को सूचना दी. दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग के कार्यालय पहुंचकर घटना की सूचना दी. इस बीच आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी जब तक दमकल लेकर घटनास्थल पहुंचे, तब तक लोगों की मदद से दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया गया था.

समय रहते आग पर पा लिया गया था काबू


सूचना पाकर नगर थाना गश्ती दल भी मौके पर पहुंचा. घटना से एक दुकान में करीब दो लाख और दूसरे दुकान में करीब एक लाख के नुकसान का दावा किया गया है. घटना की जानकारी होते ही देर रात रहने के बावजूद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी थी. पप्पू केसरी और शिव प्रसाद केसरी की दुकान में आग लगी थी, जिसमें पप्पू ने घटना में दो लाख रुपये और शिव प्रसाद ने एक लाख के सामान के नुकसान का दावा किया है. मीना बाजार के दुकानदारों का कहना है कि समय रहते दोनों दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया गया. अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो मीना बाजार की कई दुकानें जलकर राख हो जाती.

50 लाख से अधिक की आय, लेकिन सुविधा नदारद


निगम को सालाना 50 लाख से अधिक की आय, सुरक्षा नदारद-दुकानदार
सब्जी मंडी मीना बाजार के दुकानदारों में आक्रोश देखा गया. उन्होंने कहा कि देवघर नगर निगम हर वर्ष 50 लाख रुपये से भी अधिक की बंदोबस्ती कर राजस्व की वसूली करता है. बावजूद सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है. सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात थी, लेकिन नहीं लगे और ना ही यहां सुरक्षा का कोई बंदोबस्त है. ऐसे में पूरे मीना बाजार में भय का माहौल है. पीड़ित दुकानदारों ने घटना को लेकर अग्निशमन विभाग और नगर थाने को दिए आवेदन में कहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात उनकी दुकानों में आग लगा दी गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल की मंजूरी, कब पेश होगा बजट?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel