22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर को मिली 11 नयी डायल 108 एंबुलेंस, चालकों व कर्मियों की हड़ताल खत्म, मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं

देवघर जिले को 11 नयी डायल 108 एंबुलेंस मिली है, अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इस एंबुलेंस की सेवा एमरी ग्रीन हैल्थ सर्विसेस कंपनी देगी. नई कंपनी के साथ एंबुलेंस चालकों और पारा मेडिकल कर्मियों की मांगे मान ली गई है, अब उनकती हड़ताल खत्म हो गई है.

Deoghar News: मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले को 11 नयी डायल 108 एंबुलेंस मिली है. शनिवार देर रात तक सभी वाहन सदर अस्पताल पहुंच गये. जिले में अब इस एंबुलेंस की सेवा एमरी ग्रीन हैल्थ सर्विसेस कंपनी देगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर अभियान निदेशक के आदेश के बाद वाहनों का संचालन करने वाली पुरानी कंपनी ने एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेस कंपनी को सभी 12 एंबुलेस हैंडओवर कर दी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा और डीपीएम नीरज भगत की उपस्थिति में दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हैंड ओवर किया. इस दौरान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि पुरानी कंपनी की समय सीमा पूरा होने के बाद नये कंपनी को संचालन करने की अनुमति दी गयी है. रविवार से नयी कंपनी 108 एंबुलेंस का संचालन करेगी.

इधर, अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे डायल 108 एंबुलेंस के चालक व पारा मेडिकल कर्मी काम पर लौट गये हैं. एंबुलेंस का संचालन दूसरी कंपनी एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेस कंपनी की ओर से 108 एंबुलेंस चालकों और पारा मेडिकल कर्मियों को सिविल सर्जन के आदेशानुसार सभी चालकों काे रख लिया गया है. साथ ही उनकी नयी मांगें नयी कंपनी के साथ मान ली गयी है. इसके बाद सभी एंबुलेंस चालक और पारा मेडिकल कर्मी हड़ताल को समाप्त कर दूसरी कंपनी के साथ नये सिरे से काम करने के लिये तैयार हो गये हैं.

24 एंबुलेंस देगी डायल 108 की आपातकालीन सेवा, मिलेगी राहत

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि जिले में 12 डायल 108 एंबुलेंस है. इनकी जांच कराने पर स्थिति सही मिलने के बाद उस अनुरूप इसका संचालन किया जायेगा. किसी में गड़बड़ी मिलने पर उसे ठीक कराकर चलाया जायेगा. 11 नयी एंबुलेंस मिलने मिलने से अब 24 वाहन हो गये हैं. नयी एंबुलेंस में हेल्थ केयर सपोर्ट सिस्टम सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी हैं.

मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करें: सीएस

देवघर सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कामों की समीक्षा कर कमियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजना पर चलने वाले कामों की ससमय रिपोर्टिंग की जाये. उन्होंने कहा कि, सदर अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल आयें और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार सही रखें. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी उपकरण व दवाइयों की जरूरत है. उसे समय पर इंडेंट करायें, ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके. इसके अलावा डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस कोड में रहें. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ युगल किशोर चौधरी, डीएस डॉ प्रभात रंजन, डॉ एके सिंह, डॉ सिंह आलोक कुमार, डॉ मनीष शेखर, अनिमेष घाेष, प्रमोद सोरेन सहित अन्य थे.

Also Read: देवघर : डायल 108 एंबुलेंस की सुविधा ठप, मरीजों की बढ़ी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें